मेरे लिए जीवन
मेरे लिए जीवन
वक्त और इंसान बोहत जालिम चीज है;
क्योंकी गुजरने के बाद दोनो भी कभी वापस नहीं मिलते;
इसलीऐ गुजरने से पहिले दोनो से मोहब्बत करना सीखलो।
जिंदगी छोटीसी है दोस्तो इसलिए नाराजगी, ईर्ष्या और कमियों से नफरत करना सिखलो।
सबके अंदर एक अच्छाई होती है कोई दिखाता है कोई छिपाता
है इसलीए परखना सीखलो ।
ये जिंदगी है दोस्तो कोन कब छोड जाए क्या पता इसलिए हर
एक मुलाकत आखरी समझ कर मिलना सिखलो।
हर कोई अल्फाज बया नही कर पाते उनके मन को ;
इसलिए आंखे देख कर उनका हाल समझना सिखलो।
अगर मन में दुख हो तो किसी को अपना समझ कर जताना जरूर, क्या पता समझ ले अपने दुख को इसलिए जताना भी
सीखलो।
अगर हर तकलीफ में चेहरे पे मुस्कुराहट रखना सिख ही लिया
है तो कभी आँसुओं से अपने दुख को व्यक्त करना भी सिखलो।
कभी गलती से गलती हुई आपसे तो माफी मांगना जरूर करे या न
करे माफ वो उनके हात में है;
लेकिन कभी गलती से गलती हुई किसी और से तो उनको माफ करना
सिखलो।
इतना मेने सिख लिया तो जी ली मेरी जिंदगी, ऐसा मान कर जीना सिखलो।
-आयुष ज्ञानेश्वर ठाकुर
Comments
Post a Comment